हम सामान्य आगंतुक आंकड़े एकत्र करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करते हैं लेकिन व्यक्तिगत जानकारी नहीं। गोपनीयता नीति

मरियम द्वारा यीशु का अभिषेक

मरियम ने एक बहुत ही कीमती तेल से यीशु का अभिषेक किया।
योगदानकर्ता स्वीट पब्लिशिंग
1
यीशु के लाजर को मृतको में से जिलाने के बाद यहूदी उसे मारने की योजना बनाने लगे। – Slide número 1
2
उन्होंने यीशु पर नजर रखने के लिए जासूस लगा रखे थे। वे उस पर दोष लगाने का कारण ढूंढते रहते थे ताकि वे उसे भीड़ के सामने पकड़ सके। – Slide número 2
3
यीशु के सम्मान में बैतनियाह में एक भोज दिया गया। मारथा भोजन परोस रही थी, लाजर यीशु और उसके चेलो के साथ मेज पर भोजन कर रह था। – Slide número 3
4
मरियम यीशु के पांवों के पास बैठी हुई थी। – Slide número 4
5
उसने आधा लीटर बहुमूल्य जटामासी का इत्र लिया.... – Slide número 5
6
... और उसे यीशु के पांवों पर उंडेल दिया। – Slide número 6
7
इत्र की कीमत लगभग एक साल की मजदूरी के बराबर थी। – Slide número 7
8
परन्तु उसके चेलों मे से यहूदा इस्करियोती कहने लगा। यह इत्र तीन सौ दीनार में बेचकर कंगालों को क्यों नहीं दिया गया? उस ने यह बात इसलिये न कही, कि उसे कंगालों की चिन्ता थी, परन्तु इसलिये की वह चोर था और उसके पास उन की थैली रहती थी, और उस में जो कुछ डाला जाता था, वह निकाल लेता था। – Slide número 8
9
'उसे अकेला छोड़ दो,' यीशु ने उत्तर दिया, 'उसने मेरे दफनाने की तैयारी में मुझ पर इत्र डाला है। उसने एक खूबसूरत काम किया है। 'तुम्हारे बीच हमेशा गरीब रहेंगे,' यीशु ने आगे कहा, 'लेकिन मैं तुम्हारे पास हमेशा नहीं रहूंगा।' – Slide número 9
10
'इस बात सुनो। संसार भर में जहाँ कहीं भी सुसमाचार का प्रचार किया जाएगा, उसने जो कुछ किया है, उसकी स्मृति में यह बताया जाएगा।' – Slide número 10
11
यहूदा घर से निकला और मुख्य याजकों को ढूँढ़ने निकला। उसने यीशु को धोखा देने का फैसला किया था। 'यीशु को आप के हाथों में सौंपने के लिए आप मुझे कितना भुगतान करेंगे?' उसने पूछा। – Slide número 11
12
उन्होंने उसे 30 चांदी के सिक्क दे दिये। – Slide número 12
13
उस समय से, यहूदा यीशु को उनके हाथ पकड़वाने के अवसर की ताक में लगा रहा। – Slide número 13
14
Slide número 14