हम सामान्य आगंतुक आंकड़े एकत्र करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करते हैं लेकिन व्यक्तिगत जानकारी नहीं। गोपनीयता नीति

मरियम और हारून मूसा का विरोध करते हैं

जब हारून और मरियम मूसा का विरोध करते हैं, तो मरियम को कुष्ठ रोग हो जाता है।
योगदानकर्ता स्वीट पब्लिशिंग
1
मूसा ने तो एक कूशी स्त्री के साथ ब्याह कर लिया था। सो मरियम और हारून उसकी उस ब्याहिता कूशी स्त्री के कारण उसकी निन्दा करने लगे। – Slide número 1
2
‘उन्होंने कहा, क्या यहोवा ने केवल मूसा ही के साथ बातें की हैं? क्या उसने हम से भी बातें नहीं कीं?’ उनकी यह बात यहोवा ने सुनी। – Slide número 2
3
मूसा तो पृथ्वी भर के रहने वाले मनुष्यों से बहुत अधिक नम्र स्वभाव का था। – Slide número 3
4
सो यहोवा ने एकाएक मूसा और हारून और मरियम से कहा, ‘तुम तीनों मिलापवाले तम्बू के पास निकल आओ।’ तब वे तीनों निकल आए। तब यहोवा ने बादल के खम्भे में उतरकर तम्बू के द्वार पर खड़ा हो गए। – Slide número 4
5
यहोवा ने हारून और मरियम को बुलाया, सो वे दोनों उसके पास निकल आए। तब यहोवा ने कहा, ‘मेरी बातें सुनो: यदि तुम में कोई नबी हो, तो उस पर मैं यहोवा दर्शन के द्वारा अपने आप को प्रगट करूंगा, वा स्वप्न में उससे बातें करूंगा। परन्तु मेरा दास मूसा ऐसा नहीं है; वह तो मेरे सब घरानों में विश्वास योग्य है। उससे मैं गुप्त रीति से नहीं, परन्तु आम्हने साम्हने और प्रत्यक्ष हो कर बातें करता हूं; और वह यहोवा का स्वरूप निहारने पाता है। सो तुम मेरे दास मूसा की निन्दा करते हुए क्यों नहीं डरे?’ तब यहोवा का कोप उन पर भड़का। – Slide número 5
6
तब वह बादल तम्बू के ऊपर से उठ गया, और मरियम कोढ़ से हिम के समान श्वेत हो गई। – Slide número 6
7
और हारून ने मरियम की ओर दृष्टि की, और देखा, कि वह कोढ़िन हो गई है। तब हारून मूसा से कहने लगा, ‘हे मेरे प्रभु, हम दोनों ने जो मूर्खता की वरन पाप भी किया, यह पाप हम पर न लगने दे।और मरियम को उस मरे हुए के समान न रहने दे, जिसकी देह अपनी मां के पेट से निकलते ही अधगली हो।’ – Slide número 7
8
सो मूसा ने यह कहकर यहोवा की दोहाई दी, ‘हे ईश्वर, कृपा कर, और उसको चंगा कर।’ यहोवा ने मूसा से कहा, ‘सो वह सात दिन तक छावनी से बाहर बन्द रहे, उसके बाद वह फिर भीतर आने पाए।’ – Slide número 8
9
सो मरियम सात दिन तक छावनी से बाहर बन्द रही। – Slide número 9
10
जब वह लौटी, तो उसकी त्वचा साफ थी। और उसका छावनी और उसके परिवार में वापस स्वागत किया गया। – Slide número 10
11
Slide número 11