हम सामान्य आगंतुक आंकड़े एकत्र करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करते हैं लेकिन व्यक्तिगत जानकारी नहीं। गोपनीयता नीति

दाऊद का राजा शाऊल की जान बख्शना

दाऊद ने शाऊल के लबादे का कोना काट दिया।
योगदानकर्ता स्वीट पब्लिशिंग
1
राजा शाऊल दाऊद को मारने का प्रयास कर रहा था ताकि दाऊद को अगला राजा बनने से रोका जा सके। दाऊद भागकर अदूलुम में एक गुफा में छिप गया वहाँ उसका परिवार भी उसके साथ आकर रहने लगा। चार सौ पुरूष जो या तो कर्ज में थे या फिर परेशानी में और वे राजा के सताए हुए थे वे दाऊद का सहयोग करने के लिए आए। – Slide número 1
2
अदूलूम के पास कीला नाम का नगर था, पलिशती लड़ाके अनाज चुराने के लिए उस नगर पर हमला कर रहे थे। जब दाऊद को ये पता चला तो उसने यहोवा से पूछा कि उसे पलिश्तियों के विरूद्ध युद्ध करना चाहिए या नहीं! – Slide número 2
3
यहोवा ने उत्तर दिया, जा जाकर पलिश्तियों पर हमला कर और कीला को बचा, दाऊद और उसके आदमियों ने पलिश्तियों को भारी नुकसान पहुंचाया और कीला को बचा लिया। – Slide número 3
4
राजा शाऊल को पता चला कि दाऊद कीला में है तो उसने सोचा उसने दाऊद को लगभग पकड़ ही लिया है दाऊद को जब ये पता चला कि शाऊल उसके विरूद्ध योजना बना रहा है तो उसने एब्तियार याजक से कहा कि वह यहोवा से पता करे कि क्या शाऊल कीला पर आक्रमण करेगा या कीला के निवासी उसे उसके हाथ में सौंप देंगे। – Slide número 4
5
और यहोवा ने उत्तर दिया कि शाऊल कीला पर हमला करेगा और दाऊद उसको सौंप दिया जाएगा। इसलिए दाऊद जीफ नामक जंगल में चला गया और उसमें बने गढ़ों में रहने लगा। शाऊल ने दाऊद को खोजा परंतु न पाया। जबकि दाऊद होरेश में था शाऊल के पुत्र योनातन ने अपने पिता को बिना बताए चुपके से दाऊद से मुलाकात की। – Slide número 5
6
योनातन ने दाऊद से कहा भयभीत न हो, ‘ मेरा पिता शाऊल तुझ पर हाथ नहीं ड़ालेगा। और तू इस्राएल के ऊपर राजा बनेगा और मैं तेरे बाद दूसरा हूंगा। दोनों ने एक दूसरे से यहोवा के समक्ष वाचा बांधी और अपने-अपने रास्ते चले गये। – Slide número 6
7
जीफ के निवासियों ने शाऊल को गीबा में जाकर सूचना दी कि दाऊद होरेश के नजदीक हकीला की पहाड़ी पर था। शाऊल ने उनसे कहा कि वे दाऊद पर नज़र रखें और उसकी हर सूचना उसे देते रहें। – Slide número 7
8
शाऊल अपनी सेना सहित माओन रेगिस्तान मे चला गया जहाँ दाऊद को आखिरी बार देखा गया था। जैसे ही शाऊल पर्वत की एक तरफ पहुँचा दाऊद और उसके आदमी दूसरी तरफ भागने की तैयारी कर रहे थे। – Slide número 8
9
और जैसे ही शाऊल दाऊद के करीब पहुँचा एक दूत ने आकर कहा कि पलिश्तियों ने हमारे देश पर हमला कर दिया है। शाऊल को दाऊद का पीछा छोड़कर पलिश्तियों से युद्ध करने जाना पड़ा। – Slide número 9
10
दाऊद और उसके आदमी भागकर मृतसागर के पास जंगली पहाडि़यों में एन-गदी के पास रहने लगे। राजा शाऊल पलिश्तियों से युद्ध करने के बाद दाऊद का पता चलने पर कि वह एन-गदी में हैं अपने साथ 3000 पुरूष लेकर दाऊद को ढूंढने निकल पड़ा। – Slide número 10
11
दाऊद अपने लोगों सहित गुफा में छिपा हुआ था। राजा शाऊल पेशाब करने के लिए अकेला ही उस गुफा में चला गया जहाँ दाऊद छिपा हुआ था। – Slide número 11
12
दाऊद और उसके आदमी गुफा में पीछे की तरफ छिपे हुए थे। उसके आदमी फुसफुसाने लगे, इसी दिन के विषय में यहोवा ने कहा था कि मैं तेरे शत्रुओं को तेरे हाथ में कर दूंगा ताकि तू जैसा चाहे उनसे बर्ताव करे। दाऊद दबे पांव बेखबर राजा शाऊल के पास चला गया। – Slide número 12
13
राजा शाऊल को मारने की बजाए दाऊद ने शाऊल के बिना जाने उसके पोशाक का छोर काट लिया। उसने अपने आदमियों से कहा कि यहोवा ने मुझे अपने अभिषिक्त के विरूद्ध हाथ उठाने से मना कर दिया और उसने अपने आदमियों को शाऊल को मारने की प्रयास करने से रोक दिया। – Slide número 13
14
दाऊद गुफा के बाहर चला गया और चिल्लाकर शाऊल से कहा, मेरे राजा मेरे प्रभु, जब शाऊल ने उसे देखा तो दाऊद ने अपने मुंह के बल झुककर कहा। यहोवा ने आपको मेरे हाथों में कर दिया था जब आप गुफा में गये थे और मेरे आदमी आपको मारना चाहते थे। लेकिन मैनें आपको छोड़ दिया क्योंकि आप यहोवा के अभिषिक्त हैं। अपनी पोशाक के इस छोर को देखिए जो मैंने काट लिया था। मैंने आपके साथ कुछ गलत नहीं किया लेकिन फिर भी आप मुझे मार ड़ालने के लिए ढूंढ रहे हैं। यहोवा हम दोनो के बीच न्याय करे और मुझे आपके हाथों से छुड़ाए। – Slide número 14
15
शाऊल ने पूछा दाऊद क्या तू है? और वह जोर-जोर से रोने लगा और कहा कि तू मुझसे बेहतर है मैने तुझसे बुरा बर्ताव किया परंतु तूने मुझसे अच्छा ही बर्ताव किया। यहोवा ने मुझे तेरे हाथों में कर दिया लेकिन फिर भी तूने मुझे जान से नहीं मारा। – Slide número 15
16
राजा शाऊल ने दाऊद से कहा कि अब वह जानता है कि दाऊद अब इस्राएल का दूसरा राजा बनेगा। उसने दाऊद से राजा बनने के बाद उसके वंश के लोगो की हत्या न करने को कहा और उसके परिवार का नामोनिशान न मिटाने की विनती की। इसके बाद राजा शाऊल अपने घर को लौट गया लेकिन दाऊद एन-गदी में ठहरा रहा। – Slide número 16
17
Slide número 17