हम सामान्य आगंतुक आंकड़े एकत्र करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करते हैं लेकिन व्यक्तिगत जानकारी नहीं। गोपनीयता नीति

दाऊद और गोलियत

दाऊद परमेश्वर पर भरोसा करते हुए पलिश्ती दानव गोलियत से लड़ता है।
योगदानकर्ता स्वीट पब्लिशिंग
1
पलिश्ती इस्राएल के विरूद्ध लड़ने के लिए एकत्र हुए। पलिश्ती एक पहाड़ी पर इकट्ठा हुए और इस्राएली दूसरी पहाड़ी पर उनके बीच में एक घाटी थी। – Slide número 1
2
राजा शाऊल और इस्राएली एलाह नामक घाटी में छावनी ड़ाले हुए थे। गत नगर का रहने वाला एक पुरूष जिसका नाम गोलियत था, वह पलिश्तियों की छावनी में से निकलकर इस्राएलियों को चुनौती देने लगा। – Slide número 2
3
गोलियत 7 फुट से अधिक लंबा था। और तांबे का कवच पहना करता था उसका वज़न लगभग 110 किलो था। उसने अपने पांवों की सुरक्षा के लिए भी तांबे का कवच पहना हुआ था और उसने तांबे का भाला उठाया हुआ था। उसके भाले पर जो लोहे की नोंक लगी थी उसका वजन लगभग 10 किलोग्राम था। और एक सैनिक उसकी ढ़ाल उठाए हुए उसके आगे-आगे चलता था। थाथा। – Slide número 3
4
गोलियत ने इस्राएलियों से चिल्लाकर कहा, तुम लोग अपने में से किसी एक व्यक्ति को चुन लो ताकि वह मुझसे युद्ध करे और यदि वह जीत जाए और मुझे मार डाले तो हम तुम्हारे दास हो जाएंगे, लेकिन यदि मैं जीत जाऊँ और उसे मार दूँ, तो तुम हमारे दास हो जाना। मैं तुममे से किसी एक को मुझसे युद्ध करने के लिए ललकारता हूँ। यह सुनकर शाऊल और उसके सिपाहियो में अत्यंत भय छा गया। – Slide número 4
5
दाऊद बैतलहम में अपने पिता की भेड़ों की रखवाली करता था। – Slide número 5
6
उसने कई बार भेड़ों को भालुओं और शेरों के हमले से बचाया था। उसके तीन भाई एलियाब, अबिनादाब और शाम्मा सेना में थे और पलिश्तियों का सामना करने के लिए गये हुए थे। – Slide número 6
7
गोलियत चालीस दिन तक प्रतिदिन सुबह और शाम के समय इस्राएलियों को चुनौती देता रहा। – Slide número 7
8
दाऊद के पिता यिशै ने उससे कहा, जा जाकर ये दस रोटी और भुना हुआ अनाज अपने भाइयों को छावनी में दे आ। और ये दस पनीर के टुकड़े सेनापति को देना। और जाकर अपने भाइयों का कुशलक्षेम पता करना। – Slide número 8
9
दाऊद ने भोजन सामग्री ले जाकर सेना के भोजन प्रबंधक को दी और युद्धस्थल पर अपने भाईयों को देखने के लिए चल पड़ा। और वह वह उनसे बातें कर ही रहा था, कि इतने में गोलियत सामने आया और इस्राएलियों को चुनौती देने लगा। जब इस्राएलियों ने गोलियत को देखा, तो वे ड़र के मारे वहाँ से भाग खड़े हुए। – Slide número 9
10
दाऊद ने सैनिकों से पूछा, ये पलिश्ती कौन है, जो जीवित परमेश्वर की सेना को चुनौती दे रहा है? उन्होनें उससे कहा, यह गोलियत है जो कोई गोलियत का मार डा़लेगा उसे बहुत बड़ा ईनाम दिया जाएगा, और राजा अपनी बेटी का विवाह उसके साथ कर देगा और उसके पिता के परिवार को कर देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। – Slide número 10
11
दाऊद को राजा शाऊल के पास ले जाया गया, दाऊद ने उससे कहा राजा की जय हो’, किसी को इन पलिश्तियों से नहीं ड़रना चाहिए! मैं जाकर उससे लड़ूँगा। शाऊल ने कहा नहीं तुम उससे कैसे लड़ोगे तुम तो एक लड़के हो, और वह अपने जीवन भर सैनिक रहा है। – Slide número 11
12
दाऊद ने उत्तर दिया, मैनें मेरे पिता की भेड़ों के ऊपर हमला करने वाले भालुओं और शेरों को मारा है, और मैं इस पलिश्ती से वैसा ही करूंगा, जिस ने जीवित परमेश्वर की सेना को ललकारा है। यहोवा मुझे गोलियत से बचाएगा।” – Slide número 12
13
शाऊल ने कहा ‘जा’ परमेश्वर तेरे संग रहे। उसने दाऊद को अपना कवच दे दिया, लेकिन जब दाऊद ने उसे पहन कर देखा तो उसने कहा मैं इन सब चीजों को पहन कर नहीं लड़ सकता, मुझे इसकी आदत नहीं है। – Slide número 13
14
इसके बजाए, उसने अपनी चरवाहे की लाठी ली और नदी में से पांच चिकने पत्थर लेकर अपने झोले में ड़ाल लिए और अपनी गोफन को तैयार कर गोलियत का सामना करने के लिए चल पड़ा। गोलियत ने भी अपने ढ़ाल उठाने वाले के साथ दाऊद की तरफ चलना शुरू कर दिया। गोलियत ने चिल्लाकर दाऊद से कहा कि तू ये लाठी किस लिए लाया है? ‘‘क्या तू मुझे कुत्ता समझता है?’’ – Slide número 14
15
गोलियत ने अपने देवताओं का नाम लेकर दाऊद को शाप देना शुरू कर दिया। गोलियत दाऊद से बोला आ मैं तेरी देह को आकाश के पक्षियों और जंगली जानवरों को खाने को दूंगा। दाऊद ने उत्तर दिया, तू मेरे विरूद्ध तलवार, भाले और बर्छी लेकर आता है मैं तेरे विरूध सर्वशक्तिमान परमेश्वर के नाम से आता हूँ। आज परमेश्वर तुझे मेरे हाथ में कर देगा और मैं तुझे हराकर तेरा सिर काट डालूँगा। – Slide número 15
16
दाऊद ने अपने थैले से एक पत्थर निकाला और उसे गोफन पर रखकर गोलियत को मारा वो पत्थर गोलियत के माथे पर लगा और उसकी खोपड़ी तोड़ ड़ाली, गोलियत मुँह के बल भूमि पर गिर पड़ा। – Slide número 16
17
दाऊद ने दौड़कर गोलियत की तलवार मयान से निकाली और उसका सिर काट दिया। – Slide número 17
18
जब पलिश्तियों ने देखा की उनका नायक मर चुका है, तो वे सभी भय के मारे भाग खड़े हुए। – Slide número 18
19
और इस्राएली लोग चिल्लाए और उनका पीछा करने लगे, और वे उनका पीछा करते हुए गत और एक्रोन में फिलिस्तीन की सीमा तक पहुंच गए। – Slide número 19
20
दाऊद ने गोलियत के शस्त्र अपने पास रख लिए और एकनायक की तरह विजयी होकर लौट आया। – Slide número 20
21
Slide número 21