हम सामान्य आगंतुक आंकड़े एकत्र करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करते हैं लेकिन व्यक्तिगत जानकारी नहीं। गोपनीयता नीति

कोढ़ी सेनापति नामान

नामान, कोढ़, एक यहूदी दासी और एलीशा।
योगदानकर्ता स्वीट पब्लिशिंग
1
नामान अराम के राजा की सेना का सेनापति था। उसने बहुत से युद्ध जीते थे और राजा के ओर से प्रतिष्ठा प्राप्त कर चुका था। लेकिन उसे कोढ़ था। – Slide número 1
2
आराम देश इस्राएल के काफी नजदीक था जहाँ पर एलीशा भविष्यवक्ता रहा करता था। – Slide número 2
3
अराम के चढ़ाई करने वाले एक इस्राएली लड़की को बंदी बनाकर ले आए थे, वह नामान की पत्नी की दासी थी। – Slide número 3
4
उसने अपनी स्वामिन से कहा ‘यदि नामान सामरिया के भविष्यवक्ता से मिले तो उसका कोढ़ दूर हो सकता है। इसलिए नामान ने आराम के राजा को इस्राएल के राजा को पत्र लिखने को कहा और उससे मिलने सोने, चांदी, उपहार व कीमती वस्तु लेकर चल पड़ा। – Slide número 4
5
इस्राएल के राजा ने पत्र पढ़ा, ‘मै अपने सेवक नामान को तेरे पास कोढ़ के इलाज के लिए भेज रह हूँ। राजा ने अपना अंगरखा फाड़ा और कहा, ‘क्या मै परमेश्वर हूँ क्या मैं लोगों को मार या जीवित कर सकता हूँ? इस आदमी ने मेरे पास अपने सेवक को कोढ़ से चंगा होने के लिए क्यों भेजा है वह अवश्य मुझसे युद्ध करना चाहता है। – Slide número 5
6
जब एलीशा ने इस्राएल के राजा के अपने वस्त्र फाड़ने के बारे में सुना तो उसके पास एक संदेश भेजाः ‘तूने अपना वस्त्र क्यो फाड़ा? उस मनुष्य को मेरे पास भेज दे तो वह जान लेगा की इस्राएल में कोई भविष्यवक्ता रहता है। – Slide número 6
7
इसलिए नामान अपने रथ पर चढ़कर एलीशा के घर पर चल गया और द्वार पर जाकर रूका। एलीशा ने एक दूत को भेजकर उससे कहा, ‘जा जाकर अपने आपको सात बार यरदन नदी में धो ले और तेरा कोढ़ जाता रहेगा और तू शुद्ध हो जाएगा। – Slide número 7
8
नामान झल्ला उठा और कहा, ‘मै सोच रहा था कि वह मेरे पास बाहर आकर अपने परमेश्वर से मेरे कोढ़ के लिए विनती करेगा और मैं चंगा हो जाऊंगा। दमिश्क की नदियां इस्राएल की सारी नदियों से बेहतर हैं। क्या मै खुद को वहाँ पर जाकर न धोऊं और शुद्ध हो जाऊं वह गुस्से से मुड़ा और चला गया। – Slide número 8
9
नामान के सेवको ने उससे कहा ‘यदि भविष्यवक्ता ने तुझसे कोई कठिन काम करने को कहा होता तो क्या तू न करता? यह कितना आसान है कि जा और जाकर अपने आपको धो और शुद्ध हो जा। इसलिए नामान यरदन नद की ओर चल पड़ा। – Slide número 9
10
वह नदी में उतर कर डुबकी लगाने लगा, एक बार..... दो बार.... – Slide número 10
11
उसने तीसरी और चौथी बार भी डुबकी लगाई... – Slide número 11
12
उसने पांचवी और छठी बार भी डुबकी लगाई... – Slide número 12
13
इसके बाद उसने सातवीं बार डुबकी लगाई.. और जैसा कि एलीशा ने उससे कहा था वह शुद्ध हो गया और उसका शरीर एक बालक के समान हो गया। – Slide número 13
14
नामान अपने सेवकों सहित एलीश के पास गया। नामान ने उससे कहा, ‘अब मै जानता हूँ की इस्राएल को छोड़कर कहीं और परमेश्वर नहीं है। इसलिए कृप्या अपने सेवक के उपहार ग्रहण करें। एलीशा ने उससे कहा, ‘परमेश्वर के जीवन की सौगंध मैं तुझसे कोई उपहार नहीं लूंगा। नामान उससे विनती करने लगा लेकिन  उसने मना कर दिया। नामान ने एलीशा से कहा कि अब से वह केवल परमेश्वर की ही आराधना करेगा। एलीशा ने उससे कहा, ‘शांति से चला जा।’ – Slide número 14
15
एलीशा का सेवक गेहजी नामान के पीछे गया और जाकर उससे झूठ बोला, ‘‘एप्रैम के दो भविष्यवक्ता अभी-अभी पहुंचे हैं - कृप्या कुछ चांदी और दो जोड़े वस्त्र दे दे। नामान ने उसे दुगने उपहार दे दिये। गेहजी ने चांदी और उपहारों को लेकर अपने घर में छुपा दिया। – Slide número 15
16
एलीशा ने उससे पूछा, ‘गेहजी तू कहाँ था? गेहजी ने झूठ कहा, ‘कहीं नहीं’। एलीशा ने उससे पूछा कि जब नामान ने अपने रथ से उतर कर तुझसे भेंट की, तब क्या मेरा आत्मा तेरे साथ नहीं था? वह अपने बेईमान सेवक की करतूत के बारे मे जानता था, इसलिए उसने गेह्जी से कहा,‘अब से सदा के लिए नामान का कोढ़ तेरे और तेरे वंश को लगा रहेगा। गेहजी की त्वचा तुरंत बर्फ जैसी श्वेत हो गई। – Slide número 16
17
Slide número 17