हम सामान्य आगंतुक आंकड़े एकत्र करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करते हैं लेकिन व्यक्तिगत जानकारी नहीं। गोपनीयता नीति

अब्राम (अब्राहम) और तीन अजनबी

अब्राहम, तीन अजनबी और सदोम और अमोरा।
योगदानकर्ता स्वीट पब्लिशिंग
1
जब अब्राहम मम्रे के बांज वृक्ष के पास अपने तंबू के प्रवेशद्वार के पास बैठा हुआ था, उसने पास ही तीन पुरूषों को खड़े देखा। बाइबल बताती है कि इनमें से एक प्रभु था। – Slide número 1
2
अब्राहम ने नीचे झुककर कहा ‘मैं आप लोगों के पांव धोने के लिए पानी लाता हूँ, आप लोग मेरे भोजन लाने तक यहाँ विश्राम कीजिए और जब आप लोग ठीक महसूस करें तो आप अपने मार्ग पर चले जाएं। – Slide número 2
3
अब्राहम सारा को ताजा रोटी बनाने के लिए कहने के लिए जल्दी से भागा, उसने एक बढ़िया बछड़ा लिया और अपने सेवक को उसे काटने और पकाने की आज्ञा दी। उसने अपने अतिथियो को ताजा दूध व दही खाने व पीने के लिए दी। – Slide número 3
4
उन्होंने उससे पूछा, तेरी पत्नी सारा कहाँ है? अब्राहम ने कहा तंबू में। उनमें से एक ने कहा कि ‘मैं अगले वर्ष इस समय तेरे पास वापस आऊॅंगा और तब तक तेरे पत्नी सारा के पास एक पुत्र होगा।’ – Slide número 4
5
सारा तंबू के प्रवेशद्वार के पास खड़ी होकर ये सारी बातें सुन रही थी। वह खुद पर हंसी क्योंकि उसने सोचा, ‘मैं और अब्राहम बच्चे पैदा करने के लिए बहुत बूढ़े हो चुके हैं। – Slide número 5
6
प्रभु ने अब्राहम से पूछा - सारा क्यों हंसी और कहा ‘‘क्या वास्तव में मैं इस बुढ़ापे में बच्चा पैद कर सकती हूँ?’’ क्या यहोवा के लिए कोई बात कठिन है। मैं अगले साल निश्चित समय पर वापस आऊंगा और सारा के पुत्र उत्पन्न होगा।’ सारा ड़र गई और झूठ बोला कि,‘मै नहीं हंसी।’ परंतु प्रभु ने उससे कहा, ‘हाँ तू हंसी थी।’ – Slide número 6
7
और वे पुरूष जाने के लिए उठे और अब्राहम उन्हे उनके मार्ग तक छोड़ने के लिए उनके साथ गया। – Slide número 7
8
यहोवा ने कहा, ‘जो मैं करने वाला हूँ क्या वो मैं अब्राहम से छिपाए रखूँ? निश्चय ही अब्राहम के वंशज एक महान और शक्तिशाली राष्ट्र होंगे और पृथ्वी के सारे राष्ट्र उसके द्वारा आशीषित होंगे। मैने उसे चुना है और यहोवा उसके बारे में अपनी सारी प्रतिज्ञाएं पूरी करेगा। – Slide número 8
9
उन पुरूषों ने नीचे सदोम की ओर देखा। प्रभु ने कहा, “सदोम और अमोरा के लोग अत्यंत अनाज्ञाकारी हो चुके हैं। – Slide número 9
10
‘मैं नीचे जाकर देखूंगा कि वे कितने बुरे बन चुक हैं।’ – Slide número 10
11
दो पुरूषों ने सदोम की ओर चलना शुरू कर दिया अब्राहम को चिंता होने लगी क्योंकि उसका भतीजा लूत अपने परिवार सहित वहीं पर रहता था। – Slide número 11
12
अब्राहम प्रभु के साथ वहीं पर खड़ा रहा। – Slide número 12
13
अब्राहम विनती करने लगा ‘क्या आप बुरे लोगों के साथ अच्छे लोगों को भी मिटा डालेंगे? यदि नगर में 50 लोग धर्मी हों तो क्या आप उसे नहीं छोड़ेंगे? क्या सारे जगत का न्यायी वो नहीं करता जो सही है? – Slide número 13
14
प्रभु ने कहा, ‘यदि मुझे नगर में 50 लोग भी धर्मी मिले तो उनके खातिर मैं उस स्थान को बख्श दूँगा।’ – Slide número 14
15
अब्राहम फिर से बोला, ‘अब जब कि मुझे प्रभु के साथ बोलने का साहस है हालांकि मैं केवल मिट्टी और राख ही हूँ, यदि नगर में 45 धर्मी होते तो भी आप उसे नष्ट कर देंगे? – Slide número 15
16
प्रभु ने उत्तर दिया, ‘यदि मुझे नगर में 45 लोग भी धर्मी मिले, तो उनके खातिर मैं उस स्थान को नष्ट नहीं करूंगा। – Slide número 16
17
अब्राहम ने पूछा यदि नगर में केवल 40 धर्मी हो तो भी आप उसे नष्ट कर देंगे? प्रभु ने उत्तर दिया, ‘यदि मुझे नगर में 40 लोग भी धर्मी मिले, तो उनके खातिर मैं उस नगर को नष्ट नहीं करूंगा।’ – Slide número 17
18
‘कृप्या क्रोधित न हों बल्कि मुझे एक बार और बोलने का मौका दें’ अब्राहम विनती करने लगा, यदि नगर में 30 लोग धर्मी हों तो क्या? प्रभु ने उत्तर दिया, ‘यदि मुझे नगर में 30 लोग भी धर्मी मिले, तो उस नगर को नष्ट नहीं करूंगा।’ – Slide número 18
19
“अब जब कि मुझे प्रभु के साथ बोलने का अधिक साहस है, अब्राहम बोलता रहा, यदि नगर में 20 लोग धर्मी मिले तो क्या? प्रभु ने उत्तर दिया, ‘यदि मुझ नगर में 20 लोग भी धर्मी मिले, तो उनके खातिर मैं उस नगर को नष्ट नहीं करूंगा।’ – Slide número 19
20
‘क्रोध न करें बल्कि मुझे एक बार और बोलने का मौका दें’, ‘यदि नगर में केवल 10 लोग धर्मी हों तो क्या? – Slide número 20
21
यहोवा ने प्रतिज्ञा किया - ‘मैं केवल 10 लोगों के खातिर भी उस नगर को नष्ट नहीं करूंगा' – Slide número 21
22
इसके बाद यहोवा अब्राहम के पास से चला गया और अब्राहम अपने तंबू मे वापस आ गया। – Slide número 22
23
Slide número 23