हम सामान्य आगंतुक आंकड़े एकत्र करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करते हैं लेकिन व्यक्तिगत जानकारी नहीं। गोपनीयता नीति

यीशु मसीह की परीक्षा हुई

यीशु की जंगल में शैतान द्वारा परीक्षा की जाती है।
योगदानकर्ता योमिनिस्ट्री
1
यीशु मसीह का जन्म बेथलहम में हुआ था। जब राजा हेरोदेस ने उसे मारने की कोशिश की तो एक स्वर्गदूत ने यूसुफ को यीशु मसीह को मिस्र ले जाने के लिए कहा। हेरोदेस के मरने के बाद परमेश्वर ने यूसुफ और मरियम से कहा कि वह यीशु मसीह को वापस इस्राएल और नासरत नगर ले जाए।<br/> मत्ती 2:7–23 – Slide número 1
2
यीशु मसीह के पार्थिव पिता एक बढ़ई थे। इसलिए यीशु मसीह ने शायद अपने पिता यूसुफ के कई कौशल सीखे। यीशु मसीह परमेश्वर का पुत्र था लेकिन वह इंसान भी था। आपकी या मेरी तरह ही वह बढ़ई के औजारों से उसे चोट लग सकती थी। – Slide número 2
3
यीशु मसीह का एक चचेरा भाई था जिसका नाम जॉन द बैपटिस्ट था। यूहन्ना ने लोगों से अपने दुष्ट मार्गों और अपने पाप से फिरने और बपतिस्मा लेने के लिए कहने के द्वारा यीशु मसीह की सेवकाई का मार्ग तैयार किया। यीशु मसीह के चचेरे भाई ने यरदन नदी में लोगों को बपतिस्मा दिया। – Slide número 3
4
यीशु मसीह यूहन्ना के पास आया। यीशु मसीह को अपनी ओर आते देखकर यूहन्ना ने कहा, देखो, यह परमेश्वर का मेम्ना है, जो जगत के पाप उठा ले जाता है। यूहन्ना 1:29. यीशु मसीह ने कभी पाप नहीं किया (इब्रानियों 4:15)। यीशु मसीह को पश्चाताप करने की आवश्यकता नहीं थी परन्तु उसने यूहन्ना से उसे बपतिस्मा देने के लिए कहा। – Slide número 4
5
यूहन्ना ने यीशु मसीह को बपतिस्मा दिया और तब आकाश खुल गया और परमेश्वर का आत्मा कबूतर के रूप में यीशु मसीह पर उतरा और स्वर्ग से यह आकाशवाणी हुई, कि यह मेरा प्रिय पुत्र है, जिस से मैं अत्यन्त प्रसन्न हूं l – Slide número 5
6
यीशु मसीह के बपतिस्मे के बाद आत्मा उसे जंगल में ले गया। वह जंगल में चालीस दिन और चालीस रात बिना भोजन के रहा। यीशु मसीह न केवल भूखा था बल्कि वह बहुत कमजोर था। तब शैतान ने यीशु मसीह की परीक्षा ली। – Slide número 6
7
तब शैतान ने पास आकर उस से कहा, यदि तू परमेश्वर का पुत्र है, तो कह दे, कि ये पत्थर रोटियां बन जाएं। यीशु मसीह ने उत्तर दिया; कि लिखा है कि मनुष्य केवल रोटी ही से नहीं, परन्तु हर एक वचन से जो परमेश्वर के मुख से निकलता है जीवित रहेगा। – Slide número 7
8
अगले प्रलोभन के लिए शैतान यीशु मसीह को यरूशलेम ले गया और यीशु मसीह को मंदिर की चोटी पर खड़ा कर दिया। शैतान ने कहा यदि तू परमेश्वर का पुत्र है, तो अपने आप को नीचे गिरा दे; क्योंकि लिखा है, कि वह तेरे विषय में अपने स्वर्गदूतों को आज्ञा देगा... – Slide número 8
9
... और वे तुझे हाथों हाथ उठा लेंगे; कहीं ऐसा न हो कि तेरे पांवों में पत्थर से ठेस लगे। यीशु मसीह ने उस से कहा; यह भी लिखा है, कि तू प्रभु अपने परमेश्वर की परीक्षा न कर। – Slide número 9
10
फिर शैतान उसे एक बहुत ऊंचे पहाड़ पर ले गया और सारे जगत के राज्य और उसका विभव दिखाकर उस से कहा, कि यदि तू गिरकर मुझे प्रणाम करे, तो मैं यह सब कुछ तुझे दे दूंगा। – Slide número 10
11
तब यीशु मसीह ने उस से कहा; हे शैतान दूर हो जा, क्योंकि लिखा है, कि तू प्रभु अपने परमेश्वर को प्रणाम कर, और केवल उसी की उपासना कर। तब शैतान उसके पास से चला गया l – Slide número 11
12
यीशु मसीह को 40 दिनों के जंगल के अनुभव में उपवास और प्रलोभनों का सामना करना पड़ा। इन सब में यीशु मसीह प्रलोभनों और पापों पर विजयी हुआ। तब स्वर्गदूत आकर यीशु मसीह की सहायता और सेवा करने लगे। – Slide número 12
13
Slide número 13