हम सामान्य आगंतुक आंकड़े एकत्र करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करते हैं लेकिन व्यक्तिगत जानकारी नहीं। गोपनीयता नीति
1
मूसा का जन्म।  तब फ़िरौन की बेटी स्नान करने को नील नदी पर गई, और उसके सेवक नदी के किनारे टहल रहे थे। उसने सरकण्डों के बीच टोकरी देखी और उसे लेने के लिए अपनी दासी को भेजा। उसने उसे खोला और बच्चे को देखा। वह रो रहा था, और उसका दिल पसीज गया। "यह हिब्रू बच्चों में से एक है," उसने कहा। निर्गमन 2:5-6 संपूर्ण पाठ: निर्गमन 2:1-10 – Slide número 1
2
मूसा की पुकार। फिर उसने कहा, "मैं तेरे पिता का परमेश्‍वर, और अब्राहम का परमेश्‍वर, इसहाक का परमेश्‍वर, और याकूब का परमेश्‍वर हूँ।" तब मूसा ने जो परमेश्‍वर की ओर निहारने से डरता था अपना मुँह ढाँप लिया। निर्गमन 3:6 <br/>संपूर्ण पाठ: निर्गमन 3:1-6 – Slide número 2
3
पहली विपत्ति: पानी खून में बदल जाता है।  तब मूसा और हारून ने यहोवा की आज्ञा ही के अनुसार किया, अर्थात उसने लाठी को उठा कर फिरौन और उसके कर्मचारियों के देखते नील नदी के जल पर मारा, और नदी का सब जल लहू बन गया। निर्गमन 7:20<br/>संपूर्ण पाठ: निर्गमन 7:14-23 – Slide número 3
4
फसह का पर्व। क्योंकि यहोवा देश के बीच होकर मिस्रियों को मारता जाएगा; इसलिए जहाँ-जहाँ वह चौखट के सिरे, और दोनों ओर पर उस लहू को देखेगा, वहाँ-वहाँ वह उस द्वार को छोड़ जाएगा, और नाश करनेवाले को तुम्हारे घरों में मारने के लिये न जाने देगा। निर्गमन 12:23 <br/>संपूर्ण पाठ: निर्गमन 12:21-23 – Slide número 4
5
लाल सागर को पार करना।  जल के पलटने से, जितने रथ और सवार इस्राएलियों के पीछे समुद्र में आए थे, सो सब वरन फिरौन की सारी सेना उस में डूब गई, और उस में से एक भी न बचा। परन्तु इस्राएली समुद्र के बीच स्थल ही स्थल पर हो कर चले गए, और जल उनकी दाहिनी और बाईं दोनों ओर दीवार का काम देता था। निर्गमन 14:28-29 <br/>संपूर्ण पाठ: निर्गमन 14:23-31 – Slide número 5
6
सुनहरा बछड़ा। और छावनी के पास आते ही मूसा को वह बछड़ा और नाचना देख पड़ा, तब मूसा का कोप भड़क उठा, और उसने तख्तियों को अपने हाथों से पर्वत के नीचे पटककर तोड़ डाला। निर्गमन 32:19  <br/>संपूर्ण पाठ: निर्गमन 24:5-8 – Slide número 6
7
वाचा का नवीनीकरण।  जब मूसा साक्षी की दोनों तख्तियां हाथ में लिये हुए सीनै पर्वत से उतरा आता था तब यहोवा के साथ बातें करने के कारण उसके चेहरे से किरणें निकल रही थी।, परन्तु वह यह नहीं जानता था कि उसके चेहरे से किरणें निकल रही हैं। निर्गमन 34:29 <br/>संपूर्ण पाठ: निर्गमन 34:5-10 – Slide número 7
8
प्रायश्चित का दिन<br/> <br/> लैव्यव्यवस्था 16:20-22 <br/> हारून महापवित्र स्थान, मिलापवाले तम्बू तथा वेदी को पवित्र बनाएगा। इन कामों के बाद हारून यहोवा के पास बकरे को जीवित लाएगा। हारून अपने दोनों हाथों को जीवित बकरे के सिर पर रखेगा। तब हारून बकरे के ऊपर इस्राएल के लोगों के अपराध और पाप को कबूल करेगा। इस प्रकार हारून लोगों के पापों को बकरे के सिर पर डालेगा। तब वह बकरे को दूर मरुभूमि में भेजेगा। एक व्यक्ति बगल में बकरे को ले जाने के लिए खड़ा रहेगा। इस प्रकार बकरा सभी लोगों के पाप अपने ऊपर सूनी मरुभूमि में ले जाएगा। जो व्यक्ति बकरे को ले जाएगा वह मरुभूमि में उसे खुला छोड़ देगा। <br/>पूर्ण पाठ: लैव्यव्यवस्था 16:15-22 – Slide número 8
9
कांस्य नाग। यहोवा ने मूसा से कहा, “एक तेज विष वाले सांप की प्रतिमा बनवाकर खम्भे पर लटका; तब जो सांप से डसा हुआ उसको देख ले वह जीवित बचेगा।” सो मूसा ने पीतल को एक सांप बनवाकर खम्भे पर लटकाया; तब सांप के डसे हुओं में से जिस जिसने उस पीतल के सांप को देखा वह जीवित बच गया। गिनती 21:8-9 <br/>संपूर्ण पाठ: गिनती 21:4-9 – Slide número 9
10
नबो पर्वत पर मूसा।  फिर मूसा मोआब के अराबा से नबो पहाड़ पर, जो पिसगा की एक चोटी और यरीहो के साम्हने है, चढ़ गया और यहोवा ने उसे सारा देश दिखाया। व्यवस्थाविवरण 34:1 <br/>संपूर्ण पाठ: व्यवस्थाविवरण 34:1-7 – Slide número 10
11
नबो पर्वत पर मूसा।<br/>तब मूसा मोआब के अराबा से नबो पहाड़ पर, पिसगा की उस चोटी पर, जो यरीहो के साम्हने है, चढ़ गया। और यहोवा ने उसको सारा देश दिखाया।<br/>व्यवस्थाविवरण 34:1 <br/>संपूर्ण पाठ: व्यवस्थाविवरण 34:1-7 – Slide número 11
12
Slide número 12