हम सामान्य आगंतुक आंकड़े एकत्र करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करते हैं लेकिन व्यक्तिगत जानकारी नहीं। गोपनीयता नीति
1
लूत के पूर्व की ओर यरदन घाटी की ओर रहने के लिए चले जाने के बाद,<br/>परमेश्वर ने अब्राम से कहा, 'जहाँ तक तेरी आँखें देख सकती हैं, भूमि के पार देख।<br/>उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम ओर दृष्‍टि कर,<br/>इस भूमि से तुम्हारा परिवार धन्य हो जायेगा। – Slide número 1
2
'मैं यह सारी भूमि तुम्हारे वंश को सदैव के लिये दे दूँगा।<br/>यदि कोई पृथ्वी की सारी धूल गिन सके,<br/>तेरे वंशजों की संख्या इतनी होगी,<br/>उन्हें मापना लगभग असंभव होगा।' – Slide número 2
3
'अब अब्राम,' परमेश्वर ने कहा, 'उठो और पूरे देश में चलो।<br/>लंबाई और चौड़ाई चलो, ऊंचाई और गहराई जांचो।' – Slide número 3
4
इस प्रकार अब्राम कनान देश की लम्बाई और चौड़ाई में चलता रहा।<br/>तब वह अपना तम्बू हटा कर नगर से दूर मम्रे के बांज वृक्षों के पास बस गया।<br/>उसने परमेश्वर के वादों पर विश्वास किया और एक और वेदी बनाई।<br/>मम्रे के बांज वृक्षों के पास उसने परमेश्वर की आराधना की और उसे आदर दिया। – Slide número 4
5
Slide número 5