हम सामान्य आगंतुक आंकड़े एकत्र करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करते हैं लेकिन व्यक्तिगत जानकारी नहीं। गोपनीयता नीति

बपतिस्मा-दाता यूहन्ना का जन्म

जकर्याह और इलीशिबा को एक बच्चा होता है जिसे यूहन्ना नाम दिया जाता है।
1
अब समय आ गया था कि इलीशिबा को अपना बच्चा हो, और उसने एक बेटे को जन्म दिया। उसके पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने सुना कि प्रभु ने उस पर बड़ी दया की है, और वे उसके साथ आनंदित हुए। – Slide número 1
2
आठवें दिन वे बच्चे का खतना करने आए, और वे उसके पिता के नाम पर उसका नाम जकरयाह रखने जा रहे थे – Slide número 2
3
लेकिन उसकी माँ ने जवाब दिया, नहीं! उसे यूहन्ना नाम दिया जाना चाहिए। उन्होंने उससे कहा, 'लेकिन आपके किसी भी रिश्तेदार का यह नाम नहीं है।' – Slide número 3
4
इसलिए उन्होंने बच्चे के पिता से पूछताछ की कि वे अपने बेटे का नाम क्या रखना चाहते है। – Slide número 4
5
उसने एक लिखने की पट्टी मांगी और लिखा, ‘उसका नाम यूहन्ना है। ’और वे सभी चकित थे। – Slide número 5
6
जकरयाह का मुंह और जीभ तुरंत खुल गई; और वह बोलने और परमेश्वर का धन्यवाद करने लगा। – Slide número 6
7
उसके आस पास के सब रहने वालों पर भय छा गया; और उन सब बातों की चर्चा यहूदिया के सारे पहाड़ी देश में फैल गई। और सब सुनने वालों ने अपने अपने मन में विचार करके कहा, यह बालक कैसा होगा क्योंकि प्रभु का हाथ उसके साथ था। – Slide número 7
8
तब उसका पिता जकरयाह पवित्र आत्मा से परिपूर्ण हो गया, और भविष्यद्वाणी करने लगा, कि ‘प्रभु इस्राएल का परमेश्वर धन्य हो, क्योंकि वह मदद करने और अपने लोगों को छुड़ाने आया है। – Slide número 8
9
‘और अपने सेवक दाऊद के घराने में हमारे लिये एक उद्धार का सींग निकाला, जैसे उस ने अपने पवित्र भविष्यद्वक्ताओं के द्वारा जो जगत के आदि से होते आए हैं, कहा था, अर्थात हमारे शत्रुओं से, और हमारे सब बैरियों के हाथ से हमारा उद्धार किया है। – Slide número 9
10
‘कि हमारे बाप-दादों पर दया करके अपनी पवित्र वाचा का स्मरण करे। और वह शपथ जो उस ने हमारे पिता इब्राहीम से खाई थी। कि वह हमें यह देगा, कि हम अपने शत्रुओं के हाथ से छुटकर, उसके साम्हने पवित्रता और धामिर्कता से जीवन भर निडर रहकर उस की सेवा करते रहें। – Slide número 10
11
‘और तू हे बालक, परमप्रधान का भविष्यद्वक्ता कहलाएगा, क्योंकि तू प्रभु के मार्ग तैयार करने के लिये उसके आगे आगे चलेगा, कि उसके लोगों को उद्धार का ज्ञान दे, जो उन के पापों की क्षमा से प्राप्त होता है। – Slide número 11
12
‘यह हमारे परमेश्वर के उसी बड़ी करुणा से होगा; जिस के कारण ऊपर से हम पर भोर का प्रकाश उदय होगा, कि अन्धकार और मृत्यु की छाया में बैठने वालों को ज्योति दे, और हमारे पांवों को कुशल के मार्ग में सीधे चलाएं। और वह बालक बढ़ता और आत्मा में बलवन्त होता गया, और इस्राएल पर प्रगट होने के दिन तक जंगलों में रहा। – Slide número 12
13
Slide número 13