हम सामान्य आगंतुक आंकड़े एकत्र करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करते हैं लेकिन व्यक्तिगत जानकारी नहीं। गोपनीयता नीति

धनी मनुष्य और लाजर का दृष्टान्त

यीशु एक अमीर आदमी और भिखारी लाजर के बारे में एक दृष्टान्त बताता है।
योगदानकर्ता अरब्स फॉर क्राइस्ट
1
यीशु ने फरीसियों से कहा कि तुम धन और परमेश्वर की सेवा एक साथ नहीं कर सकते। उन्होनें उसका ठट्ठा करने लगे क्योंकि वे धन से प्रेम रखते थे। इसके बाद यीशु ने एक दृष्टांत कहा। – Slide número 1
2
एक धनवान मनुष्य था। जो प्रतिदिन मखमल के बैंजनी वस्त्र पहना करता था और बड़ी शान से रहा करता था। – Slide número 2
3
उसके घर के दरवाजे के बाहर लाज़र नाम का एक भिखारी पड़ा रहता था। उसका शरीर छालों से भरा पड़ा था। वह भूखा था और उस धनी मनुष्य की मेज से गिरे भोजन और झूठन से अपना पेट भरता था। कुत्ते आकर उसके घावों को चाटा करते थे। – Slide número 3
4
धनवान और लाज़र दोनों मर गये। – Slide número 4
5
स्वर्गदूतों ने लाज़र को उठाकर अब्राहम के पास पहुँचा दिया। – Slide número 5
6
धनवान मनुष्य नर्क की पीड़ा में तड़प रहा था उसने अपनी आँखे उठाई और बहुत दूर लाज़र और अब्राहम को देखा। उसने चिल्लाकर कहा,‘‘हे पिता अब्राहम, मुझ पर दया कर और लाज़र को मेरे पास भेज ताकि वो अपनी उंगली के छोर को पानी में डुबोकर मेरी जीभ पर लगाए और उसे ठंडा करे क्योकि मै इस आग की पीड़ा में तड़प रहा हूँ। – Slide número 6
7
अब्राहम ने उत्तर दिया,‘‘पुत्र याद कर तुने अपने जीवनकाल में सारी भली वस्तुएँ प्राप्त की लेकिन लाज़र को केवल बुरी वस्तुएँ प्राप्त हुई। लेकिन अब वो यहाँ पर विश्राम कर रहा है और तू पीड़ा में है। इसके अलाव हमारे बीच में एक गहरी खाई है जो कोई भी पार नहीं कर सकता। – Slide número 7
8
धनवान ने उत्तर दिया पिता अब्राहम, कृप्या लाज़र को मेरे पिता के घर में भेज दिजिए। मेरे पाँच भाई हैं, मैं उन्हें चेतावनी देना चाहता हूँ ताकि वे भी इस पीड़ा के स्थान में न आएं। – Slide número 8
9
अब्राहम ने उत्तर दिया, ‘मूसा और भविष्यवक्ताओं ने उन्हें पहले ही चिता दिया है। तेरे भाई भविष्यवक्ताओं ने जो लिखा है उसे पढ़ें।‘‘ धनवान व्यक्ति ने कहा, नहीं पिता अब्राहम! यदि मृतको में से उनके पास किसी को भेजा जाए तो वे अपने पापों से पश्चाताप् करेंगे और परमेश्वर की ओर मुड़ेंगे।‘‘ – Slide número 9
10
परंतु अब्राहम ने कहा, यदि वे मूसा और भविष्यवक्ताओं की नहीं सुनते, तो यदि कोई ‘मृतकों में से भी क्यों न जी उठे‘ वे उसकी भी नहीं सुनेंगे। – Slide número 10
11
Slide número 11