हम सामान्य आगंतुक आंकड़े एकत्र करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करते हैं लेकिन व्यक्तिगत जानकारी नहीं। गोपनीयता नीति
1
जब यीशु अपने चेलों पर प्रकट हुआ तब थोमा वहाँ नहीं थ  दूसरे चेले उससे कहने लगे, ‘हम ने प्रभु को देखा है।’ – Slide número 1
2
थोमा ने उन पर विश्वास नहीं किया। – Slide número 2
3
थोमा ने जोर देकर कहा, ‘जब तक मैं उसके हाथों में किलों के छेद न देख लूँ और किलों के छेदों में अपनी उँगली न डाल लूँ, और उसके पंजर में अपने हाथ न डाल लूँ, तब तक मैं विश्वास नहीं करूंगा।’ – Slide número 3
4
एक सप्ताह बाद चेले फ़िर घर में थे और इस बार थोमा उनके साथ था। द्वार बंद था। – Slide número 4
5
अचानक यीशु प्रकट हुआ और उनके बीच में खड़ा हो गया। – Slide número 5
6
यीशु ने कहा, ‘तुम्हे शान्ति मिले।’ – Slide número 6
7
तब यीशु ने थोमा से कहा, ‘अपनी उँगली को यहाँ डाल। मेरे हाथों को देख।’ – Slide número 7
8
यीशु आगे बोला, ‘अपने हाथों को ले और मेरे पंजर में डाल।’ – Slide número 8
9
‘संदेह मत कर परन्तु विश्वास कर।’ – Slide número 9
10
थोमा अचंभित होकर बोला, ‘हे मेरे प्रभु, हे मेरे परमेश्वर।’ – Slide número 10
11
तब यीशु ने थोमा से कहा, तू ने मुझे देखा इसलिये तू ने विश्वास किया। – Slide número 11
12
‘धन्य हैं वे जिन्होंने मुझे नहीं देखा और फिर भी विश्वास करते हैं।’ – Slide número 12
13
Slide número 13