हम सामान्य आगंतुक आंकड़े एकत्र करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करते हैं लेकिन व्यक्तिगत जानकारी नहीं। गोपनीयता नीति

मूसा और जलती हुई झाड़ी

परमेश्वर ने मूसा से इब्रानियों को दासत्व से स्वतंत्रता की ओर ले जाने के लिए कहा।
योगदानकर्ता स्वीट पब्लिशिंग
1
निर्गमन 3<br/>मूसा अपने ससुर यित्रो के पशुओं की रखवाली किया करता था। एक दिन वह उन्हें दूर होरेब पर्वत के पास चराने के लिए ले गया। – Slide número 1
2
वहाँ उसने पहाड़ पर एक झाड़ी को देखा जो जल तो रही थी लेकिन भस्म नहीं हो रही थी। – Slide número 2
3
इसलिए मूसा ने उसे नजदीक से जाकर देखने का निर्णय लिया। जब वह झाड़ी के पास पहुंचा तो परमेश्वर ने मूसा को जलती हुई झाड़ी के भीतर से पुकारा, ‘मूसा’ उसने उत्तर दिया, ‘प्रभु मैं यहाँ हूँ।’ – Slide número 3
4
परमेश्वर ने मूसा से कहा अपनी जूतियां उतार दे, क्योंकि तू पवित्र भूमि पर खड़ा है। इसके बाद परमेश्वर ने उससे कहा, ‘मैं अब्राहम, इसहाक और याकूब का परमेश्वर हूँ।’ यह सुनकर मूसा ने अपना चेहरा छुपा लिया क्योंकि वह परमेश्वर को देखकर भयभीत हो गया था। – Slide número 4
5
परमेश्वर ने मूसा से कहा कि उसने इब्री दासों की पीड़ा देखी है। वह उन्हें छुड़ाने जा रहा था और उन्हें दूध और मधु के देश में ले जाने वाला था जहाँ वे स्वतंत्र होंगे। – Slide número 5
6
'फ़िरौन के पास जाओ और मेरे लोगों को मिस्र से बाहर ले आओ', परमेश्वर ने निर्देश दिया। मूसा बहाने बनाने लगा। 'मैं यह करने वाला कौन होता हूं?' – Slide número 6
7
परमेश्वर ने मूसा से प्रतिज्ञा करके कहा, कि वह उसके संग रहेगा परमेश्वर ने यह भी कहा वह इब्रानियों को इस पहाड़ पर आकर आराधना करने के लिए मार्ग भी तैयार करेगा। – Slide número 7
8
मूसा ने पूछा, ‘लेकिन जब इब्री लोग मुझसे पूछेंगे कि तुझे किसने भेजा है तो मैं उनसे क्या कहूँगा?’ – Slide número 8
9
परमेश्वर ने मूसा से कहा, मेरा नाम ‘मैं जो हूँ सो हूँ’ है। मैं अब्राहम इसहाक और याकूब का परमेश्वर हॅूं। तू इब्रानियों से कहना मुझे ‘मैं जो हूँ सो हूँ’ ने भेजा है। – Slide número 9
10
परमेश्वर ने मूसा को निर्देश दिए कि वह इब्रानियों को जाकर यह बता कि परमेश्वर उन्हें छुड़ाकर प्रतिज्ञा के देश में ले जाएगा। इसके बाद फिरौन के पास जाकर इब्रानियों को जाने की अनुमति मांगे ताकि वे परमेश्वर के पहाड़ पर जाकर परमेश्वर की आराधना करें। – Slide número 10
11
निर्गमन 4<br/>लेकिन मूसा फिर भी बहाने बनाता ही रहा उसने कहा, ‘यदि वे मेरी न सुने तो क्या होगा?’ – Slide número 11
12
परमेश्वर ने मूसा से पूछा, -‘तेरे हाथ में क्या है?’ मूसा ने उत्तर दिया ‘एक लाठी है।’ परमेश्वर ने कहा, इसे भूमि पर फेंक दे। – Slide número 12
13
जब उसने अपनी लाठी को जमीन पर फेंका तो वह सांप बन गई। मूसा डर गया और वहां से कूद गया। 'अपना हाथ बढ़ाओ और साँप को पूंछ से पकड़ लो,' यहोवा ने कहा। – Slide número 13
14
जैसे ही मूसा ने साँप की पूँछ पकड़ी, वह वापस लाठी बन गया। 'यह चिन्ह उन्हें विश्वास करने में मदद करेगा,' परमेश्वर ने कहा। 'अब अपना हाथ अपने लबादे के अंदर डालो।' – Slide número 14
15
मूसा ने अपना हाथ अपने लबादे के अंदर रखा लेकिन जब उसने उसे वापस खींचा तो वह कोढ़ नामक भयानक चर्म रोग से सफेद हो गया था। 'अब अपना हाथ वापस अपने लबादे में रखो,' परमेश्वर ने आदेश दिया। – Slide número 15
16
जब मूसा ने दूसरी बार अपना हाथ अपने लबादे से बाहर निकाला, तो उसका हाथ चंगा हो गया। – Slide número 16
17
'यदि इब्री अगुवे इन दोनों चिन्हों पर विश्वास न करें, तो नील नदी से कुछ जल लेकर सूखी भूमि पर डालना। मैं जल को लहू में बदल दूंगा, यहोवा ने मूसा से कहा। – Slide número 17
18
लेकिन मूसा अब भी बहाने बनाता रहा। 'मुझे अच्छी तरह से या बहुत स्पष्ट रूप से बोलना नहीं आता है।' 'किसने लोगों को अपना मुंह दिया?' यहोवा ने उत्तर दिया। 'मैं तुम्हें बोलने में मदद करूँगा और तुम्हें सिखाऊँगा कि क्या कहना है।' – Slide número 18
19
लेकिन मूसा ने फिर भी बहाना बनाया। 'कृपया इसे करने के लिए किसी और को भेजें।' – Slide número 19
20
परमेश्वर मूसा से क्रोधित हो गया। 'तुम्हारा भाई हारून लेवी अच्छा बोल सकता है। वह तुझसे मिलने आ रहा है, वह तुम्हारा प्रवक्ता होगा। अपनी लाठी अपने हाथ में ले, कि तू चमत्कार कर सके। – Slide número 20
21
इसलिए मूसा अपने ससुर यित्रो के पास लौट आया और उसने मिस्र में अपने लोगों के पास लौटने की अनुमति मांगी। 'जाओ, कुशल से जाओ' यित्रो ने उत्तर दिया। – Slide número 21
22
हारून को परमेश्वर ने पहले ही उनसे मिलने के लिए यात्रा करने के लिए कहा था। मूसा ने अपनी पत्नी और पुत्रों को गदहियों पर यात्रा के लिये तैयार किया। परमेश्वर ने मूसा को आश्वस्त किया, 'जो मिस्री तुझसे बदला लेना चाहते थे और मारना चाहते थे, वे अब मर चुके हैं।' – Slide número 22
23
वे दोनों भाई परमेश्वर के पर्वत होरेब पर आपस में मिले और दोनों ने मिलकर एक दूसरे का अभिवादन किया। – Slide número 23
24
मूसा ने हारून को वो सारी बातें बताई जो परमेश्वर ने उससे कही थी इसके बाद वे सभी मिस्र में इब्रानियों को यह बताने के लिए निकल पड़ कि परमेश्वर के पास इब्रानियों को बचाने की एक अद्भुत योजना है। – Slide número 24
25
Slide número 25