हम सामान्य आगंतुक आंकड़े एकत्र करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करते हैं लेकिन व्यक्तिगत जानकारी नहीं। गोपनीयता नीति

प्रभु यीशु मसीह जीवन का जल देता हैं

प्रभु यीशु ने 'जीवन जल' के अर्थ के बारे में सामरी स्त्री से अपनी बातचीत जारी रखा।
1
हमारे बाप दादों ने इसी पहाड़ पर आराधना किया: और तुम कहते हो कि वह जगह जहां आराधना करना चाहिए यरूशलेम में है। – Slide número 1
2
यीशु ने उस से कहा, हे नारी, मेरी बात का विश्वास कर कि वह समय आता है कि तुम न तो इस पहाड़ पर पिता का आराधना करोगे न यरूशलेम में। – Slide número 2
3
तुम जिसे नहीं जानते, उसकी आराधना करते हो; और हम जिसे जानते हैं उसकी आराधना करते हैं; क्योंकि उद्धार यहूदियों में से है। – Slide número 3
4
परन्तु वह समय आता है, वरन अब भी है जिस में सच्चे भक्त पिता की आराधना आत्मा और सच्चाई से करेंगे, क्योंकि पिता अपने लिये ऐसे ही आराधकों को ढूंढ़ता है।<br/>परमेश्वर आत्मा है, और अवश्य है कि उसकी आराधना करने वाले आत्मा और सच्चाई से आराधना करें। – Slide número 4
5
स्त्री ने उस से कहा, मैं जानती हूं कि मसीह जो ख्रिस्त कहलाता है, आनेवाला है; जब वह आएगा, तो हमें सब बातें बता देगा। – Slide número 5
6
यीशु ने उस से कहा, मैं जो तुझ से बोल रहा हूं, वही हूं॥ – Slide número 6
7
इतने में उसके चेले आ गए, और अचम्भा करने लगे, कि वह स्त्री से बातें कर रहा है; तौभी किसी ने न कहा, कि तू क्या चाहता है? या किस लिये उस से बातें करता है। – Slide número 7
8
तब स्त्री अपना घड़ा छोड़कर नगर में चली गई, और लोगों से कहने लगी। आओ, एक मनुष्य को देखो, जिस ने सब कुछ जो मैं ने किया मुझे बता दिया: कहीं यह तो मसीह नहीं है? सो वे नगर से निकलकर उसके पास आने लगे। – Slide número 8
9
इतने में उसके चेले यीशु से यह बिनती करने लगे, कि हे रब्बी, कुछ खा ले। परन्तु उस ने उन से कहा, मेरे पास खाने के लिये ऐसा भोजन है जिसे तुम नहीं जानते। – Slide número 9
10
तब चेलों ने आपस में कहा, क्या कोई उसके लिये कुछ खाने को लाया है? – Slide número 10
11
यीशु ने उन से कहा, मेरा भोजन यह है, कि अपने भेजने वाले की इच्छा के अनुसार चलूं और उसका काम पूरा करूं। – Slide número 11
12
क्या तुम नहीं कहते, कि कटनी होने में अब भी चार महीने पड़े हैं? देखो, मैं तुम से कहता हूं, अपनी आंखे उठाकर खेतों पर दृष्टि डालो, कि वे कटनी के लिये पक चुके हैं।<br/>और काटने वाला मजदूरी पाता, और अनन्त जीवन के लिये फल बटोरता है; ताकि बोने वाला और काटने वाला दोनों मिलकर आनन्द करें। – Slide número 12
13
क्योंकि इस पर यह कहावत ठीक बैठती है कि बोने वाला और है और काटने वाला और। मैं ने तुम्हें वह खेत काटने के लिये भेजा, जिस में तुम ने परिश्रम नहीं किया: औरों ने परिश्रम किया और तुम उन के परिश्रम के फल में भागी हुए॥ – Slide número 13
14
और उस नगर के बहुत सामरियों ने उस स्त्री के कहने से, जिस ने यह गवाही दी थी, कि उस ने सब कुछ जो मैं ने किया है, मुझे बता दिया, विश्वास किया। – Slide número 14
15
तब जब ये सामरी उसके पास आए, तो उस से बिनती करने लगे, कि हमारे यहां रह – Slide número 15
16
सो वह वहां दो दिन तक रहा। <br/>और उसके वचन के कारण और भी बहुतेरों ने विश्वास किया। – Slide número 16
17
और उस स्त्री से कहा, अब हम तेरे कहने ही से विश्वास नहीं करते; क्योंकि हम ने आप ही सुन लिया, और जानते हैं कि यही सचमुच में जगत का उद्धारकर्ता है॥ – Slide número 17
18
Slide número 18