हम सामान्य आगंतुक आंकड़े एकत्र करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करते हैं लेकिन व्यक्तिगत जानकारी नहीं। गोपनीयता नीति
1
फसह का पर्व निकट था। यीशु अपने शिष्यों को यरूशलेम की ओर जाने वाले लंबे पहाड़ी मार्ग पर ले गया। – Slide número 1
2
जब वे जैतून के पहाड़ पर बैतफगे और बैतनिय्याह के पास आए, तो यीशु ने अपने दो चेलों से कहा, 'आगे के गांव में जाओ, और जैसे ही तुम प्रवेश करोगे, वहां एक गधी का बछड़ा बंधा हुआ पाओगे, जिसपर किसी ने भी सवारी नहीं किया है।' – Slide número 2
3
'यदि कोई तुमसे पूछे कि तुम क्या कर रहे हो, तो उससे कहना, 'प्रभु को इसकी आवश्यकता है और वह इसे लौटा देगा।' – Slide número 3
4
दोनों चेले उसी क्षण निकल पड़े। – Slide número 4
5
उन्होंने गदहे के बच्चे को बाहर मार्ग के पास दरवाजे पर बंधा हुआ पाया और वे उसे खोलने लगे। – Slide número 5
6
जब वे ऐसा ही कर रहे थे, तब गधी के स्वामियों ने विरोध किया, 'तुम यह क्या कर रहे हो, उस गधी के बच्चे को खोल रहे हो?' उन्होंने उत्तर दिया, 'प्रभु को इसकी आवश्यकता है और शीघ्र ही इसे यहाँ वापस भेज देगा।' मालिकों ने उन्हें गधा उधार लेने दिया। – Slide número 6
7
वे उस को यीशु के पास ले आए। – Slide número 7
8
उन्होंने अपने वस्त्र गधी के बच्चे पर डाल दिए तब यीशु उस पर बैठ गया। – Slide número 8
9
बहुत से लोग अपने चोगे जमीन पर बिछा रहे थे ताकि यीशु उस पर से चलके जाए और कुछ लोग डालियाँ बिछा रहे थे जिनको उन्होंने मैदानों से काटा था। – Slide número 9
10
यीशु यरूशलेम की ओर उसे पूरा करने के लिए चल पड़ा जिसे जकर्याह भविष्यद्वक्ता ने लिखा था(जकर्याह 9:9): ‘हे सिय्योंन बहुत ही मगन हो! हे यरूशलेम जयजयकार कर! देख, तेरा राजा तेरे पास धर्मी और विजयी, नम्र और गदहे पर, बछ्ड़े पर, गधी के बच्चे पर चढ़ा हुआ आता है। – Slide número 10
11
­लोग यीशु के आगे पुकारते हुए चल रहे थे, ‘ दाऊद के पुत्र को होशाना!’ (होशाना मतलब ‘स्तुति’)। – Slide número 11
12
दुसरों ने पुकारा, ‘धन्य है वह जो प्रभु के नाम से आता है। – Slide número 12
13
बहुतों ने पुकारा, ‘ऊंचे आकाश में होशाना!’ – Slide número 13
14
कुछ फरीसियों ने जो भीड़ में चल रहे थे, यीशु से कहा, ‘हे गुरु, अपने चेलों को फटकार।’ – Slide número 14
15
यीशु ने कहा, ‘मैं तुमसे कहता हूँ’ ‘अगर वे चुप रहे तो पत्थर चिल्ला उठेंगे। – Slide número 15
16
जब वे यरूशलेम के निकट पहुँचा, तो यीशु ने शहर की ओर देखा और उस पर रोया। – Slide número 16
17
'काश तू समझ जाता कि आज का दिन तुझे शांति दिलाएगा, मगर जो हो रहा है वह तुझसे छिपा है,' यीशु ने कहा। 'वे दिन आ रहे हैं जब तुम्हारे शत्रु तटबंध बना लेंगे, तुम्हें घेर लेंगे और तुम्हें फँसा लेंगे। वे तुझे भूमि पर पटक देंगे और पत्थर पर पत्थर भी न छोड़ेंगे, क्योंकि तू ने परमेश्वर के आने के समय को नहीं पहचाना। – Slide número 17
18
जब यीशु शहर में मार्ग में था, तब लोग पता लगाने के लिए भागे कि यह हंगामा किसको लेकर हुआ है। उन्होंने पूछा, ‘वह कौन है?’ – Slide número 18
19
भीड़ ने कहा, ‘यह यीशु है, गलील के नासरत का भविष्यद्वक्ता। – Slide número 19
20
Slide número 20